रविवार, 1 जुलाई 2012

पात है हिन्दी ..

'उसने कहा था ''सिंदूर की होली  '
कि 'रावण ' पूस की रात 'है हिन्दी .
है ; 'करुणा ' संग 'क्रोध 'भी साथ है
' दाँत ' प्रताप 'की 'बात ' है हिन्दी .
'शास्त्र घुमक्कण ''विद्या निवास '
कि 'मंगल ' के पद सात है हिन्दी .
पानी में है पर पानी टिके नहीं 
ये जलजात का पात है हिन्दी ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें