शुक्रवार, 13 जुलाई 2012

सृष्टि है हिन्दी

आप करें विश्वास भले नहीं 
संजय की यह दृष्टि है हिन्दी .
सावन माह के मंद समीर में 
झीनी फुहार सी वृष्टि  है हिन्दी 
लोग भने  झुठ सांच बराबर
जाके लिए वह हृष्टि  है हिन्दी .
विष्णु की माया इसे समझो ,
समझो करतार की सृष्टि है हिन्दी ..

मंगलवार, 3 जुलाई 2012

छ्टा है ये हिन्दी ..

आयी  भूलोक पे ये जब से तब
 से ही अटारी अटा पे है   हिन्दी  .
गंगा जहाँ पर आके समायी 
वो शंकर शीश जटा  है ये  हिन्दी .
भादव मास की अष्टमी में 
रोहिणीयुत  छायी घटा  ये  है हिन्दी .
राधे औ कृष्ण के रास के बीच 
निधीवन छायी छ्टा है ये हिन्दी  ..

रविवार, 1 जुलाई 2012

पात है हिन्दी ..

'उसने कहा था ''सिंदूर की होली  '
कि 'रावण ' पूस की रात 'है हिन्दी .
है ; 'करुणा ' संग 'क्रोध 'भी साथ है
' दाँत ' प्रताप 'की 'बात ' है हिन्दी .
'शास्त्र घुमक्कण ''विद्या निवास '
कि 'मंगल ' के पद सात है हिन्दी .
पानी में है पर पानी टिके नहीं 
ये जलजात का पात है हिन्दी ..