तेज में सूरज सी लगती
मधु शीतलता में ये चन्द है हिन्दी ।
सोरठा, छप्पय ,रोला व दोहा
लगे चौपाई , ये छंद है हिन्दी ।
सेठ के खातिर छप्पन भोग तो
है वनवासी को कंद ये हिन्दी ।
नेम निबाहने में सब त्याग दी
सत्य में ये हरिचंद है हिन्दी॥
मधु शीतलता में ये चन्द है हिन्दी ।
सोरठा, छप्पय ,रोला व दोहा
लगे चौपाई , ये छंद है हिन्दी ।
सेठ के खातिर छप्पन भोग तो
है वनवासी को कंद ये हिन्दी ।
नेम निबाहने में सब त्याग दी
सत्य में ये हरिचंद है हिन्दी॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें