आयेगा वक्त कहेंगे सभी यही
व्यक्ति से व्यक्ति है व्यक्ति है हिन्दी .
ज्ञान है ,योग है ,कर्म है ,भाव है
मानव जाति की भक्ति है हिन्दी .
योगी के योग में ,भोगी के भोग में
व्यापी हुई अनुरक्ति है हिन्दी .
डोल रहे रस घोल रहे शिव
बोल रहे वह शक्ति है हिन्दी ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें